Best Mutual Funds....Equity or Debt Funds
चुने वही जो हो आप के लिए सही
Digiworld
हम सभी अपने या अपने घर के लिए कभी न कभी कोई सामान खरीदने बाजार जाते हैं। उसे सामान को खरीदने से पहले हमारे मन में कई सरे सवाल उठने लगते हैं। सामान की गुणवत्ता कैसी होगी, उसके मूल्य आदि के विषय मे एक पूरा का पूरा सवालों का ज्वार सा उठ खड़ा होता है। ठीक उसी तरह जब हम म्यूच्यूअल फण्ड (MUTUAL FUND) खरीदने जाते हैं तो ठीक उसी तरह सवालों का बवंडर हमे झकझोर देता है। और रही सही कसार फण्ड एडवीज़र (FUND ADVISOR) टेक्निकल टर्म्स(TECHNICAL TERM) बोल-बोल कर पूरी कर देता है, और हमारे दिमाग के उड़े फियूस शर्म के मारे सब समझ गए कह कर फण्ड खरीद लेते हैं ।
लेकिन आज आपकी ( MUTUAL FUND) से जुडी सारी समस्याओं काफी हद तक दूर हो जाएंगी। हम आपके उन सारे सवालों का जवाब देंगे जो एक अच्छा फण्ड खरीदने मे आपके सामने बाधा बन जाते हैं। जिसके बाद आप खुद अपने लिए एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड खरीद पाएंगे।
बाजार मे आजकल म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनिओं द्वारा रोज़ नए- नए फंड्स निकाले जा रहे हैं। लेकिन हम उनमे से कुछ चर्च करेंगे। जोकि हैं पहला इक्विटी फण्ड (Equity Fund) और दूसरा डेब्ट फण्ड(Debt Fund)
इक्विटी फण्ड : इक्विटी फण्ड यह म्यूच्यूअल फण्ड की पहली श्रेणी(Class) होती है। इस फण्ड मे रिस्क(जोख़िम) अधिक होता है। इक्विटी फण्ड मुख्यता तीन भागों मे विभाजीत होते है। पहला स्माल कैप (Small Cap), दूसरा मिडकैप(Mid cap) व अंतिम है (Large cap) लार्ज कैप।
स्माल कैप फण्ड (Small Cap Fund): म्यूच्यूअल फण्ड बाजार मे स्माल कैप फण्ड अपने हाई रिटर्न के लिए जाने जाते हैं। स्माल कैप फंड्स ने बीते कुछ सालों मे निवेशकों को 30 प्रतिशत तक के रिटर्न निकल कर दिए है , जैसे की (SBI Small cap fund, Reliance Small cap, DSP Black Rock) आदि फण्ड बाजार में मौजूद हैं। इस मे एक बात गौर करने वाली यह है कि जितने इस फण्ड के रिटर्न अच्छे हैं उतना ही इन फंड्स मे जोख़िम है। अगर आप की उम्र 25 से 30 साल है तो आप इन फंड्स को खरीद सकते हैं।
मिडकैप फण्ड (Mid Cap Fund): जैसा की आप नाम से ही जान गए हो होंगे यह फण्ड स्माल कैप से एक कदम ऊपर होता है। इसमे स्माल कैप फण्ड के मुकाबले निवेसकों का ज्यादा पैसा लगा होता है और उसके मुकाबले जोखिम कम होता है। जैसा की इस फण्ड मे जोखिम कम होता है तो उसी तरह इस फण्ड मे रिटर्न भी कम मिलता है। इस फण्ड का अनुमानित रिटर्न 18 प्रतिशत तक होता है। इस बात पर ध्यान दे की म्यूच्यूअल फण्ड मे रिटर्न बाजार की चल पर निर्भर करते है। यहाँ रिटर्न कभी भी फिक्स्ड नहीं होते फंड्स के रिटर्न घटते बढ़ते रहते हैं।
लार्ज कैप फण्ड (Large cap Fund): लार्ज कैप फण्ड काफी अच्छी श्रेणी के फंड्स होते हैं। इन फंड्स के अंदर जोखिम बेहद कम होता है। लार्ज कैप फंड्स के अंदर ज्यादा उतर चढ़ाव देखने को नहीं मिलता व एक तरीके से इनको सेफ फंड्स की श्रेणी मे रखा जाता है। क्योकि इन फंड्स का पैसा सरकार के बॉन्ड व देश की बड़ी और नवरत्न कंपनियों मे निवेश किया जाता है। अगर हम इन फंड्स के सालाना रिटर्न की बात करे तो यह फंड्स आप को 10 से 12 प्रतिशत तक का रिटर्न निकाल कर दे देते हैं। अगर आप की उम्र 40 या उससे ज्यादा है तो आप इस फण्ड को प्रतिमीकता दें।
अब बारी आती है डेब्ट फंड्स (DEBT FUND) की, इस महंगाई में हम सभी आय के अन्य स्रोत तलाशते रहते हैं। यह फण्ड उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है जो लोग हर महीने कुछ न कुछ आय चाहते हैं। इन फंडों की खासियत यह है कि आप इस फण्ड मे दोनों विकल्पों SIP और LUMPSUM से निवेश कर सकते हैं। अगर हम इन फंड्स के जोखिम की बात करें तो इनमें जोखिम काफी कम होता है। इस फण्ड मे कोई भी व्यक्ति चाहे वह स्टूडेंट(Student) ही क्यों न हो, या फिर कोई नौकरी पेशे वाला व्यक्ति हो यह फण्ड सबके लिए एक बेहतरीन फण्ड है ।
Comments
Post a Comment