Earn Million to do this Simple Works in Diwaali..

लाखों कमाने  के लिए दीवाली पर करें ये काम.

Digiworld 

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो आपने साथ ढेरों खुशियाँ लेकर आता है। हम सभी को इस त्यौहार का इंतजार पूरे साल भर बड़ी बेसबरी से रहता है। बाजार नई-नई चीजों से सज जातें शोरूम और शौपिंग मॉल में ऑफर और डिस्काउंट की बाढ़ सी आ जाती है। और आपको जान कर हैरानी होगी की इस त्यौहार के लिए 2 महीने पहले से ही खरीदारी होनी शुरू हो जाती है। यह त्यौहार अपने साथ काम की बहुत सारी संभावनाएं लेकर आता है। इस लिए आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनस के बारे मे बताएंगे जिनसे आप लाखों कमा सकते हैं वो भी सिर्फ दो से तीन दिनों में । 
         आज कल की इस महंगाई में हम सभी आय के नए-नए रस्ते ढूंढते रहते हैं। और यह भी सच है कि ज्यादा तर लोग अपना व्यापार करने की सोचते हैं लेकिन ज्यादा पूंजी न होने के कारण वे अपना व्यापार नहीं कर पाते। लेकिन दीवाली के महीने मे कुछ ऐसे व्यापार हैं जिनको कम पूंजी से शुरू किया जा सकता है और दो से तीन दिनों मे ही आप लाखों कमा सकते हैं। उनमे से सबसे पहला है-
 
मिठाई का कम(Sweet Business): मिठाई एक ऐसी स्वादिस्ट(Tasty) चीज है जिसका नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता। क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी को अपनी ओर खींच लेती है। आप केवल बाजार से बानी बनाई मिठाईयां होलसेल पर लेकर आपने गली या मोहल्ले मे एक स्टॉल लगा कर बच सकते हैं। आपको जान कर हैरानी होगी की अगर आपकी मिठाइयां बच जाती हैं तो आप उनको वापस भी कर सकते हैं। इस काम को दीवाली से 2 -3 दिन पहले कर-कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप इस व्यापार को करना चाहते  हैं तो आप के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

सजावट का सामान(Decorative Items): दीवाली के त्यौहार (Festival) में हम आपने घर को चाहें जितना सजालें उतना ही कम लगता है। अगर आप इस व्यापार को दीवाली मे करते हैं तो यह भी आप को बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है। और इस कम मे सड़ने गलने जैसी कोई चीज नहीं होती है। घर को सजाने वाली रंग-बिरंगी झालरें, आर्टिफीसियल फूल(Artificial Flowers), चमकीले सितारे, और अनेकों चीज़ जो विशेष रूप से दीवाली खरीदी जाती हैं, उन सभी को होलसेल मे खरीद कर आपने  मोहल्ले मे छोटी स्टॉल  लगा कर शुरू कर सकते हैं। 

लाइटिंग का व्यापार(Lighting Business) : हम सभी जानते हैं दीवाली का त्यौहार बिना रोशनी के अधूरा होता है क्योकि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है । हम सब दीवाली के दिन और उसके कुछ दिनों बाद तक भी अपने घरों मे दीये और मोम्बत्तीय(Candle) जलाते हैं। दिये, मोमबत्ती और लड़ियों के व्यापार को  भी आप चुन सकते हैं। आजकल बाजार मे बेहद सुंदर और आकर्षित करने वाले दीये मोमबत्तियां व लड़ियां मिल रही हैं। आप भी इस काम को शुरू कर अच्छा फायदा उठा सकते हैं। इस कम मे आप मोमबत्तियों को घर पर बनाकर भी और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। 

पटाखे व गिफ्ट(Gift&Crackers): दीवाली हो पटाखे न जले और उपहार न दिए जाएं तो दीवाली कुछ फीकी फीकी सी लगती है। बच्चे तो खास तौर पर पटाखे फोड़ने और उपहार(Gift) लेने के लिए इस दिन का इंतजार करते है। इस पर्व पर हम सभी अपने रिस्तेदारों , दोस्तों , सगे सम्बन्दियों को उपहार(Gift) देना पसंद करते हैं। आप इसमे ड्राई फ्रूट(Dry Fruit) के डब्बे, पेंटिंग(Painting), बैनर, ड्राई व पैक्ड मिठाईयां, चॉक्लेट(Chocolate) आदि बेच कर अच्छा  लाभ उठा सकते हैं।

Comments

  1. Thank you so much your idea works I had made money on this diwali. I read your article and after that I was started a sweets business in my colony and its gave me a very good returns. Thanks a lot.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you for sharing your experience with us. Our aim is everyone improve our financial condition through articles. We are wishing you a bright financial future.

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Mutual fund Good or Bad..can we make CRORE...

"CORONAVIRUS" awareness is the best and first defense