Mutual fund Good or Bad..can we make CRORE...
म्यूच्यूअल फण्ड से कमाए करोड़ों रुपए Digiworld म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) जिसको हिंदी में पारस्परिक निधि कहते हैं। आजकाल आप लोगों ने टीवी और अख़बार मे (MUTUAL FUND SAAHI HAIN...)सुना होगा और अब तो मेट्रो ट्रेनों, ऑटो और बसों तक मे (SAAHI HAIN..SAAHI HAIN..) के विज्ञापन दिखने लगे हैँ । पर कुछ सवाल हैं जो आप सब के मन उठते हैं। आखिर (Mutual fund) किस चिड़िया का नाम है क्या इससे सच मे करोड़ों कमाए जा सकते हैं । इसमे पैसे कैसे लगाएं और कहां लगाएं , कौन बताएगा और मेरी मेंहनत की कमाई डूब गई तो क्या होगा। क्या (Mutual fund) वाकई मे सही है। आज हम आप के इन सरे सवालों का जवाब ढूंढ लाये हैं। सबसे पहला सवाल म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? यदि आपको साधारण तरीके से समझाए तो म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) एक वित्तीय निवेश करने का तरीका, स्कीम, या हम इसको हाथियार(Tool) भी कह सकते हैं। यह बाजार मे अलग-अलग वित्तीय कम्पनियों के माध्यम लाया जाता है। उनमे सरकारी व गैर सरकारी बैंक और (NBFC) कम्पनियां शामिल होती हैं। उदहारण के तौर पर SBI Mutal fund, UTI Fund, HDFC,...